वीर शिरोमणि शिवाजी जयन्ती
आज दिनांक १९.२.२४ को प्रदत्त विषय वीर शिवाजी जयन्ती पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति
वीर शिरोमणि शिवाजी जयन्ती
------------------------------------------+
वीर शिवाजी मराठा वीर की नौवीं पीढ़ी के महा रत्न थे।
इनके पिता मालोजी शाहजी एक दुर्घटना मे मारे गये थे।।
पूना मे माता जीजाबाई और दादाजी के मित्र की देखरेख में पले बढ़े।
गुरू रामदास से हुए प्रभावित धार्मिक वृत्ति को पाल बढ़े।।
जीजाबाई ने भी शिवाजी को देशप्रेम था सिखलाया।
मातृभूमि पर गर्व करो और जीना-मरना बतलाया।
मात्र तेरह वर्ष उम्र थी सिंहगढ़ दुर्ग भी जीत लिया।
सिर्फ़ पांच सौ सैनिक ले कर आदिलशाह को हरा दिया।।
औरंगजेब ने भेजा अफ़ज़ल कैंसे भी शिवाजी को लाओ,
कूटनीति रची उसने पर शिवाजी के 'बघनखा' से मौत पाई।।
शिवाजी ने कुछ सैनिक ले कर रियासत अपनी क़ायम कर दी।
धीरे धीरे बढ़ाया इसको बीजापुर भी सम्मिलित कर दी।।
रियासत के ताज पर बैठे छत्रपति का सम्मान मिला।
वीर शिरोमणि छत्रपति बन आपने मुगलों को आइना दिखा दिया।
आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़
Varsha_Upadhyay
20-Feb-2024 05:10 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
20-Feb-2024 02:24 PM
👏🏻👌🏻
Reply
Mohammed urooj khan
20-Feb-2024 12:09 PM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply